क्रिएटिव चिल्ड्रन अकादमी के नोनीहालों ने एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के शिवपुर क्षेत्र स्थित विद्यालय क्रिएटिव चिल्ड्रन अकादमी के अध्यापकों एवं बच्चों ने रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया।
भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को छोटे-छोटे नोनीहालों ने एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधकर मनाया।
बच्चों के एक दूसरे को राखी बांधते समय विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों में भाई-बहन के प्यार की महत्ता को समझाया तथा आपस में प्रेम से रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बच्चों को रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर मिष्ठान वितरित करते हुए रक्षाबंधन के महत्व के विषय में जानकारी दी। कहा की भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक यह पर्व हमे एक दूसरे की रक्षा के लिए तत्पर रहने का संदेश देता है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।