प्रमुख राणां ने राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

प्रमुख राणां ने राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
◆ ब्लाक मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कोटद्वार। राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव हेतु पौष्टिक आहार ग्रहण करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति अरोड़ा द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों, धाती महिलाओं, गोद भराई व नवजात शिशुओं के अन्नप्राशन के बारे में जानकारी दी गयी।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणां ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है तथा हमें जन्म के समय से ही अपने बच्चो की देखभाल अच्छी प्रकार से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों, धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओ को चिकित्सक, एएनएम व आशा कार्यकत्रियों का सहयोग लेकर अपना व अपने बच्चों का हर माह चिकित्सा परीक्षण करवाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणां ने चार महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, चार अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट प्रदान कर छह गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व छह माह से कम चार बच्चों का मौके पर अन्नप्राशन करवाया।

कार्यक्रम का संचालन राजीव सेमवाल ने किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, डा. शिखा नेगी, डा. अभिलाश धारीवाल, डा. संदीप सिंह, बाल विकास परियोजना सुपरवाईजर अर्चना भारद्वाज, अध्यक्ष ऑगनबाडी संगठन गीता चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह नेगी, अध्यक्ष प्रधान संगठन अर्जुन सिह नेगी, विधायक प्रतिनिधि विकास बिंजोला, गुणपाल सिह नेगी, संजीव जुयाल, संजीता देवी, सरिता देवी सहित ऑगनवाडी कार्यकत्रियां, सहायिका, कुपोशित बच्चे व गर्भवती महिलायें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *