राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयांेजित राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।

 

विकासखण्ड द्वारीखाल के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया सर्वप्रथम बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं आंगनवड़ी कार्यकत्री आदि ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति अरोड़ा द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों धाती महिलाओं, जन्में बच्चों, का अन्न प्रासन, गोद भराइर्, कार्यक्रम बारे में जानकारी दी। प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम से इस विकासखण्ड की धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चों अतिकुपोषित बच्चों, जन्में बच्चा,ें का अन्नप्रासन, कार्यक्रम सराहनीय है। क्योकि बच्चे ही देश का भविष्य है

हमें शुरू से ही अपने बच्चो की देख रेख अच्छी प्रकार से करनी चाहिए, कुपोषित अतिकुपोषित बच्चो, धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओ,ं नवजात पोलियो, आदि अपने व बच्चों की हर माह परीक्षण किया जाना चाहिये, जिसमें स्वास्थ विभाग कि चिकित्सक, ए0एन0एम0 आशा कार्यकत्रियों का सहयोग भी लिया जाए। मैं कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति आंगनबड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा कार्यकत्री, सुपरवाइजर अन्य समस्त कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों/ का हार्दिक स्वागत करता हंू। कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा द्वारा 04 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 04 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट, 06 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कार्यक्रम एवं 06 माह से कम 04 बच्चों को अन्नप्रासन करवाया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, डा0 शिखा नेगी,डाडामण्डी, डा0 अभिलाश धारीवाल, चैलूसैण, डा0 सन्दीप सिह चैलूसैण, बाल विकास परियोजना सुपरवाईजर अर्चना भारद्वाज, ऑगनवाडी संगठन अध्यक्षा गीता चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, विधायक प्रतिनिधि/प्रधान विकास बिंजोला,गुणपाल सिह नेगी पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख, संजीव जुयाल,सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मेन्द्र विष्ट, प्रधान खजरी प्रतिनिधि देवेन्द्र सिह बिष्ट, प्रधान स्यालना संजीता देवी, प्रधान ढौंरी सरिता देवी, प्रधान जसपुर रूपचन्द्र जखमोला, एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये ऑगनवाडी कार्यकत्री, सहायिका, कुपोशित बच्चे, गर्भवती महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन राजीव सेमवाल द्वारा किया गया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *