विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी क्रीडास्थल में आयोजित शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता (बेसिक) का उदघाटन मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा ने किया। डाडामण्डी क्रीडास्थल पंहुचने पर विद्यालयों से आये अध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं
जनप्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रार्थना की गयी।
प्राथमिक विद्यालय कोटलमण्डा की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वन्दना की गयी। जूनियर हाईस्कूल बसिंज्ञाना की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने ध्वजारोहण कर प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। गत वर्ष के चैम्पियन जू0 हाईस्कूल के छात्र शिवम द्वारा मशाल परिभ्रमण किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता की घोषणा की गयी । अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा द्वारा कहा गया कि मैं इस क्रीडा प्रतियोगिता की भूरी-भूरी प्रंशसा करता हूं, मैं हमेशा से शिक्षा के प्रति जागरूक रहा हूं।
गत वर्ष मैने इस विधानसभा के 1500 बच्चों को गोद लिया था मैं हमेशा से ही गुरूजनों का आदर करता हूं। इससे हमारे बच्चों मे खेलों के प्रति जागरूकता बढेगी। आजकल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सरकारी नौकरी में भी मौका मिलता है। उन्हेे खेलों में आरक्षण का लाभ मिलता है। मैं सभी आयोजकों का भी धन्यावाद देता हूं कि उन्होने मुझे कार्यक्रम में आमन्त्रित किया।
मैं अपने युवा कर्मठ खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह नेगी, खेल संयोजक श्री दिनेश गुसांई सभी गुरूजनों एवं छात्र छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं। इन कार्यक्रमों से छात्रों का उत्साहवर्धन होगा।
मैं सभी छात्र छात्राओं एवं गुरूजनों से अनुरोध करता हूं कि आप निष्पक्ष भाव से इस प्रतियोगिता का समापन करायें। मैं सभी गुरूजनों एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।प्रमुख राणा ने शरद कालीन एवं शीत कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में 21 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की। द्वारा 600 मी0 बालक वर्ग दौड में गौतम भण्डारी ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली प्रथम अंशु सिंह उ0प्रा0वि0 खरीक द्वितीय व कर्ण कुमार उ0मा0वि0 हिलोगी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मी0 बालिका वर्ग दौड में कु0 स्वाति जू0हा0बमोली प्रथम, कु0 तनीषा जू0हा0 लंगूरी द्वितीय व कु0 सलोनी सरस्वती विद्या मन्दिर डाडामण्डी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी, कार्यक्रम के सहसंयोजन दिनेश सिंह गुसाई, क्षेत्र पंचायत संदस्य सुनीता बिष्ट, राजमोहन नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान बौंठा चन्द्रमोहन चौधरी, प्रधान मलेथा रविन्द्र सिंह, प्रधान भलगांव प्रभाकर डोबरियाल, प्रधान रिंगवाडगांव मुन्नी देवी, प्रधान बल्ली उषा देवी, प्रधान लंगूरी कमलेश्वरी देवी, महिला मंगल दल बौंठा के सदस्य, महिला मंगल दल बल्ली के सदस्य, प्रधान दिखेत कैलाश बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता छत्रपाल सिंह, धमेन्द्र बिष्ट, प्रधानाचार्य राजबाट श्री ध्यानी, शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य श्री रोशन सिंह , श्री सन्दीप सिंह सहायक खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल, क्षेत्रीय कर्मचारी अभिभावक समस्त गुरूजन, छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
Leave a Reply