वीरों के वन्दन कार्यक्रम में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने शहीदों को किया नमन

आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड़ मुख्यालय कल्जीखाल में आयोजित समारोह में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी मुख्य अतिथि एंव प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की, आज वीरों के वन्दन कार्यक्रम में कल्जीखाल पहुंचने पर विकास खण्ड़ के अधिकारियो, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी एवं प्रमुख बीना राणा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से लायी गयी शहीदों के ग्रामों की माटी को कलशों में भरकर विधायक राजकुमार पोरी,प्रमुख बीना राणा एवं खण्ड़ विकास अधिकारी की अगुवाही में मैन गेट से कार्यक्रम स्थल तक ग्रामों की माटी से कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में विकास खण्ड़ के कर्मचारियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश वीरों के वन्दन कार्यक्रम में पहुंचने पर गर्व महसूस कर रही हॅंू। आज उन सभी वीरों स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के ग्रामों की भूमि की माटी को कलशों में भरकर यहॉं पर लाया गया है जिसे एक बड़े कलश में भरकर दिल्ली भेजा जायेगा। मैं इस अवसर पर सभी वीरों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों एवं अन्य शहीदों को नमन एवं वन्दन करती हूं जिन्होने अपनी जान की परवाह न करते हुये इस देश के लिये अपनी जान कुर्वान कर दी है। मैं शहीदों के परिवारों का भी धन्यवाद करती हूॅं

तथा उन माताओं को भी नमन करती हूॅं कि जिन्होने ऐसे सपूतों को जन्म दिया है। मैं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शहीदों के परिजनों विकास खण्ड़ के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुकों एवं मात्र शक्ति का नमन एवं वन्दन करती हॅूं। कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने शहीदों को नमन किया तथा शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की उन्होने कहा कि देश के लिये कुर्वान हुये हमारे शहीदों को याद किया जायेगा।

कार्यक्रम में खण्ड़ विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्रमुख द्वारा शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी तथा ग्राम पंचायतों से लायी गयी माटी को बड़े कलश में एकत्रित किया कार्यक्रम में प्रमुख बीना राणा एंव विधायक राजकुमार पोरी द्वारा वीर शहीदों के परिवार के परिजनों टंगरोली में कारगिल शहीद धर्म सिंह के बड़े भाई रमेश सिंह, सुतारगांव में चाइना बोडर पर शहीद लखपति लाल के छोटे भाई दिनेशचन्द्र, अगरोड़ा से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में शहीद प्रमोद रावत के पिता मनवर सिंह रावत, वणियागांव में मणिपुर में शहीद सुनील जुगरान के भाई मनोज जुगरान को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय कल्जीखाल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागतगान, गढ़वाली गीत व नृत्य, महिला मंगलदल गुठिण्डा के द्वारा लोकगीत व लोक नृत्य, ग्राम दिवई के महिला मंगलदल द्वारा लोक नृत्य, राजकीय इण्टर कालेज कल्जीखाल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान दिउसा रमेश चन्द्र शाह, प्रधान बड़कोट नवीन कुमार, प्रधान दिवई अजय पटवाल, गुठिण्डा विनीता चन्दोला, अगरोड़ा कविन्द्र, बिलखेत सुमित्रा देवी, प्रधान सुतारगांव सुनील नेगी बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी सुरेश शाह के द्वारा किया गया।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *