विकास खण्ड़ कल्जीखाल के खैरालिंग महादेव मन्दिर में मंच एवं शैड निर्माण कार्य का प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने मन्दिर समिति को दी सौगात।

आज ऐतिहासिक खैरालिंग मुण्डेश्वर महादेव मेले में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा के मन्दिर परिसर में आगमन पर मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों द्वारा ढोल-दमाऊ एवं फूल मालाओं के साथ गरमजोशी से हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। पट्टी बारहस्यूं के अन्तर्गत असवालस्यूं पट्टी के सांगुडा गांव में खैरालिंग महादेव का बहुत महत्व है, आदिकाल से ही खैरालिंग देवता का ग्रामीण पूजन करते आ रहे है, मेले के प्रथम दिन ग्राम मिरचौड़ा, थैर, रिठोली के ग्रामीणों ने गाजे-बाजों के साथ मन्दिर में ध्वजा चढाई।

कार्यक्रम में प्रमुख बीना राणा मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा विशिष्ट अतिथि मन्दिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी, सचिव विवेक नेगी उपस्थित मेला समिति के पदाधिकारियों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मन्दिर परिसर में निर्मित मंच एवं शैड निर्माण का विधिवत लोकार्पण कर मेला समिति के सुपर्द किया। गतवर्ष प्रमुख बीना राणा ने मेले में मंच निर्माण एवं शैड निर्माण की घोषणा की थी जो आज पूर्ण हुई है।

प्रमुख कल्जीखाल ने मंच निर्माण एवं शैड निर्माण कार्य के कराये जाने सेें अब सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैठकें यहां पर आयोजित की जा सकती है। अपने सम्बोधन में बीना राणा ने कहा की यह मेला हमारे विकास खण्ड़ का ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेला है। इस मेले में पूर्व से ही स्थानीय वासी एवं प्रवासी शिरकत करते हैं। यह पौड़ी जिले का सबसे बड़ा मेला है। पहले यहां पर भैंसा एवं बकरों की बलि दी जाती थी लेकिन हमारी लोकप्रिय सरकार एवं पशु बलि के खिलाफ चलाये गये आन्दोलनों के कारण आज पूजा श्रीफल में की जाती है। प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे मेलों के आयोजनों से हम सब आपस में मिल जाते है। मेले का मतलब ही मिलन होता है। कोरोना के बाद ही आज इस प्रकार के आयोजन कर रहे है। मैं मन्दिर समिति के सदस्यों एवं यहां पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक धन्यवाद करता हूॅं। आपका स्नेह एवं प्यार इसी प्रकार बना रहे।

 


प्रमुख दम्पत्ति द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना कर सभी के सुख-शान्ति एवं मंगलमय जीवन की कामना हेतु प्रार्थना की गयी कि महादेव खैरालिंग अपने सभी भक्त जनों पर कृपा दृष्टि बनाये रखे। इस अवसर पर कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेन्द्र सिंह मवाड़ा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, राकेश मोहन, प्रधान अजय पटवाल, अशोक रावत, वीजेपी मण्ड़ल अध्यक्ष यशोदा पटवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयकृत सिंह, प्रवेन्द्र नयाल, सुरजीत सिंह, दीपक असवाल, भारतभूषण,खण्ड़ विकास अधिकारी जगमोहन सिंह विष्ट, प्रधान सुनील नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेशचन्द्र शाह,
विकास खण्ड़ के अधिकारी/कर्मचारी, महिला मंगल दल के सदस्य उपस्थित रहे एवं मंच संचालन तिरुभूवन उनियाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया।

  • Related Posts

    BHEL planted a tree : बीएचईएल द्वारा मध्य मार्ग पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ

    BHEL planted a tree बीएचईएल हरिद्वार द्वारा मध्य मार्ग पर काटे गए बेहद पुराने एवं जर्जर पेड़ों के स्थान पर, नए पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है ।…

    मुख्यमंत्री ने किया ’’विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड’’ मेगा प्रदर्शनी का शुभारंभ

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रूड़की के नेहरू स्टेडियम में ’’विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड’’ मेगा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी में विकसित हो रहे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *