बीर पुरिया नैथानी जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। बीर पुरिया नैथानी सेवा ट्रस्ट ने बीर पुरिया नैथानी के 376वें जन्म दिवस के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने मुख्य अतिथि, एवं ए0एस0कोठियाल, सेवा निवृत आई0जी0 ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि बीर पुरिया नैथानी कल्जीखाल ब्लाॅक के नैथाणा गाॅव में 1648 को जन्मे थे, वे मध्यकालीन गढवाल की राजनीति के सफल कूटनीतिज्ञ, कुशल राजनीतिक, निपुण सेनानायक एवं उच्च शिक्षाविद थे तथा उन्हें उर्दू, फारसी, संस्कृत, अरबी, अंगे्रजी, हिन्दी भाषाओं का अच्छा ज्ञान भी था।
कहा की बीर पुरिया ने मुगल शासक औंरगजेब के दरबार में जजिया कर का विरोध कर उसको माफ कराया। उन्हीं महापुरष के नाम पर कल्जीखाल स्थित विद्यालय का नाम पब्लिक इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग रखा गया है। साथ ही जानकारी दी की गाॅव नैथाणा में मूर्ति बनकर तैयार है जिसका जल्दी ही उद्घाटन किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त नैथानी एवं नीरज नैथानी, ने संयुक्त रूप से किया।निर्मल प्रकाश नैथानी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्य्मंत्री भुवन चंद खंडूरी के विशेष कार्याधिकारी एवम पूर्व सूचना आयुक्त जे.पी ममगाई, मनोहर सिह रावत, चन्द्रमोहन नैथानी, कर्नल प्रवीन नैथानी, अरूण नैथानी, लोकेश नवानी, मनोज इष्टवाल, राकेश रावत सुनील नैथानी आदि उपस्थित रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ियो को नशे के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना है : जिलाधिकारी

    उत्तराखंड राज्य  दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में जिला कार्यलय परिसर  मैं साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के…

    haridwar harki puadi news राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरकी पौड़ी पर जलाये जायेंगे 3 लाख 50 हजार दीपक

    haridwar harki puadi news राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर की सांय 5ः55 बजे से हरिद्वार में भव्य ड्रोन सो, दीपोत्सव तथा भजन सन्ध्य कार्यक्रम का आयोजन किया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *