विकास खण्ड़ कल्जीखाल में प्रमुख बीना राणा ने किया युवा महोत्सव का शुभारम्भ

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड़ मुख्यालय कल्जीखाल में विकास खण्ड़ स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का प्रमुख बीना राणा, प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र राणा एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

आज कल्जीखाल पहुंचने पर जन प्रतिनिधियों, महिला मंगलदलों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय जनता ने फूल मालाओं से प्रमुख बीना राणा का स्वागत किया।

https://youtu.be/hJn2PHfd-us
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश नेगी के निर्देशन में आयोजित युवा महोत्सव में पंजीकृत महिला मंगलदलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य एवं एकांकी नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें विकास खण्ड़ के ग्राम पंचायत ध्वीली विष्ट, थापला, धारी, साकनी बड़ी, घण्डियाल, महड़, बेड़पानी, कुण्ड, बिलखेत, नोडियालगांव आदि महिला मंगलदलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अपने सम्बोधन में बीना राणा ने कहा कि इस युवा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से हमारी मातृशक्ति को मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा, आज हमारी मातृशक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। वे पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर कार्यक्षेत्र चाहे राजनीति हो, विज्ञान हो, शिक्षा, स्वास्थ्य खेल आदि सभी क्षेत्रों में आगे आ रही है तथा अपनी प्रतिभा दिखा रही है। मैं यहां पर उपस्थित मातृशक्ति का नमन एवं वन्दन करती हूं कि उन्होने अपना दैनिक कार्य छोड़कर इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। मेरा यहां पर उपस्थित निर्णायक मण्डल से अनुरोध रहेगा कि वे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले महिला मंगलदलों के परिणामों में निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से परिणाम घोषित करें। मैं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड़ के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों का भी हार्दिक धन्यवाद करती हूं।

प्रतियोगिता के परिणाम में लोकगीत में महिला मंगलदल धारी प्रथम, घण्ड़ियाल द्वितीय, साकनी बड़ी तृतीय रहे। लोकनृत्य में महिला मंगलदल थापला प्रथम, धारी द्वितीय, कुण्ड़ तृतीय रहे। एकांकी नाटक में महिला मंगलदल धारी, प्रथम, थापला द्वितीय, रहे।


इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र राणा,खण्ड़ विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व कनिष्ट उपप्रमुख दरवान सिंह, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेन्द्र मवाड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य घण्डियाल दीपक रावत ग्राम प्रधान नलई जसपाल सिंह, अगरोड़ा कविन्द्र सिंह रावत, पंचाली अशोक रावत, सुतारगांव सुनील कुमार, बड़कोट नवीन कुमार, थापला राकेश कुमार, गहड़ पूरण सिंह, दिउसा रमेशचद्र शाह, ओलना श्रीमोहन, धारी मदन सिंह रावत, बिलखेत सुमित्रा देवी पत्रकार बन्धु जगमोहन डांगी, विक्रम पटवाल सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष रावत, दीपक असवाल, यशोदा देवी अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रकोष्ठ भाजपा, विकास खण्ड़ के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। मंच का संचालन सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी सुरेश शाह ने किया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *