बिना किसी सुचना के विदेशी नागरिको ठहराने पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय अभिसूचना इकाई हरिद्वार के उपनिरीक्षक बलजीत सिंह राजवंशी व हेड कांस्टेबल मंशा राम के द्वारा होटल स्काई हाईट्स, गंगा विहार कॉलोनी भूपतवाला के प्रबंधक संजय कुमार द्वारा 02 विदेशी नागरिकों एक लिथुनिआ रिपब्लिक व दूसरा नीदरलैंड नागरिक को ठहराये जाने की सूचना निर्धारित प्रारूप C फॉर्म में 24 घंटे के अंदर एल० आई० यू० कार्यालय हरिद्वार को नहीं देने पर आज दिनाँक 8-11-24 को The Forgners Act 1946 की धारा 14 व 7 विदेशी अधिनिम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है

दिनाँक 22-10-24 को स्थानीय अधिसूचना इकाई हरिद्वार के उपनिरीक्षक श्री बलजीत सिंह राजवंशी व हेड कांस्टेबल मंसाराम दद्वारा होटल स्काई हाइट्स, भूपतवाला चेक किया गया तो उक्त होटल के कमरा नंबर 01 मे दिनाँक 17-6-24 को दो विदेशी नागरिक ठहरे हुए थे जिनकी सूचना होटल प्रबंधन दद्वारा 24 घंटे के अंदर निर्धारित ‘C” फॉर्म में स्थानीय अभिसूचना इकाई हरिद्वार को उपलब्ध नहीं कराई जिस सम्बन्ध में आज इनके द्वारा होटल प्रबंधक संजय कुमार के विरु‌द्ध कोतवाली नगर हरिद्वार तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *