पौड़ी एवं टिहरी जिले के कप्तानों ने संयुक्त रूप से लिया कांवड़ मेला सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह ने संयुक्त रूप से लक्ष्मणझूला कांवड़ मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दोनों जिलों के अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और समन्वय के साथ यातायात व्यवस्था के संचालन पर सहमति जताई। दोनों जिलों के कप्तानों द्वारा बताया गया कि मुख्यालय स्तर पर निर्धारित एस.ओ.पी. को जमीनी स्तर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आपस में समन्वय स्थापित करते हुये लागू करना है। ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों को कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर रामझूला से आने व जानकी पुल से जाने हेतु वन-वे ट्रेफिक सिस्टम लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक सुनीता वर्मा व दोनों जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *