राजधानी के ADM वित्त एवं राजस्व सस्पेंड, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश

देहरादून के एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को उनाक ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद अब उनको सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।चुनाव आयोग ने राजधानी देहरादून के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। पहले उनका ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद शनिवार को उनका निलंबन के आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि उन पर चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।रामजीशरण शर्मा पर लगे आरोंपों पर चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि पिछले साल ही रामजीशरण शर्मा को एडीएम वित्त एवं राजस्व का चार्ज दिया गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर कई अहम जिम्मेदारियां थी।उन पर चुनाव के दौरान लापरलाही बरतने के आरोप लगे थे। इसके साथ ही सूत्रों क मानें तो उनके विभाग में कुछ वित्तीय गड़बड़ियां भी हुई हैं। लेकिन इस बात की अब तक किसी ने भी पुष्टि नही की है। फिलहाल रामजीशरण शर्मा को शासन से अटैच किया गया है

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *