“गर्भ की पुकार”

मार क्यों रही हो माँ यहाँ बुलाके,
मारो न माँ मुझे बुलाके ।

मैं चाहती हूँ कि दुनिया देखूँ,
पढ़ना- लिखना मैं भी सीखूँ ।

दोष क्या आँखिर माँ मेरा,
मन क्यों बदल गया माँ तेरा ।

विचार ये तेरे मन में कैसे आया,
कहाँ गई तेरी ममता माया ।

तेरे गर्भ में पल रही हूँ,
कल्पतना दुनिया की कर रही हूँ ।

हे माँ मुझे भी अपना ले,
बेटा समझकर तू अपना ले ।


नाम रोशन तेरा करूंगी,
तेरे लिए जग से न डरुंगी ।

बेटा-बेटी का अन्तर त्याग दे,
मुझको भी जग में बुला दे ।

मुझे न गिराना माँ,
अस्पताल न जाना माँ ।

मैं भी जग में आऊंगी,
तेरे आँगन में छाऊंगी ।

तू क्यों भूल रही है माँ,
लड़की तो तू भी है माँ ।

बेटे से अच्छा काम करूंगी,
तेरे घर का नाम करुंगी ।

सुनना न माँ तू जग की,
सुन ले विनती अपनी बेटी की ।

समझा माँ तू सबको,
बुला ले माँ तू मुझको ।

अतिथि हूँ तेरे में गर्भ की,
तू रक्षा कर माँ मेरे जीवन की ।

भ्रूण हत्या अगर करेंगे सब,
बहू कहाँ से लाएंगे तब ।

चिराग न जल पाएगा तब,
अन्त हो जाएगा जीवन सब ।

माँ मैं तेरी गोद में खेलना चाहती,
दुनिया में मैं आना चाहती ।

नाम सोच लेना माँ मेरा,
अंश पूरा मुझसे बस तेरा ।

माँ मुझे न ठुकराना,
मुझे देखकर तू मुस्कुराना ।

माँ एक बार तू सोच ले,
इस दुनिया को तू रोक ले ।

माँ मैं जग में आऊंगी,
तेरा साथ पूरा निभाऊंगी ।

माँ मुझे जरुर बुलाना,
अपने आँचल में मुझे भी सुलाना ।

पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तैनात महिला आरक्षी मंजू जीना

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *