पढ़ाई के साथ खेलकूद में विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करें: बीना राणां

पढ़ाई के साथ खेलकूद में विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करें: बीना राणां

◆ कल्जीखाल ब्लाक में मिनी गढ़देवा का प्रमुख बीना राणां ने रिबन काटकर किया शुभारंभ

कोटद्वार। कल्जीखाल ब्लॉक की शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं (बेसिक) मिनी गढ़देवा का उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कांसखेत में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गढ़देवा में आयोजित प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर प्रतिभागी छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की।

उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कांसखेत में आयोजित शरदकालीन एवं शीतकालीन (बेसिक) मिनी गढ़देवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बीना राणा, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित करके किया। शुभारंभ मौके पर ध्वजारोहण के बाद प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी।
मुख्य अतिथि बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालयों में ब्लाक स्तर पर आयोजित इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने माता पिता, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करें।

शुभारंभ मौके पर आयोजित 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अनमोल, आयुष व सोहन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कु. राखी प्रथम, कु. उपासना द्वितीय व कु. अदिति तृतीय स्थान पर रहे। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में लखन प्रथम, कु. रितिका द्वितीय व कु. साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में पवन प्रथम, कुमारी खुशी द्वितीय व कु. रक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानचित्र प्रतियोगिता में कु. उपासना ने प्रथम, कु. प्रिया ने द्वितीय व कु. आरूषी ने तृतीय व स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा, कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख महेन्द्र मवाड़ा, अनिल भट्ट खेल समन्वयक कल्जीखाल, राकेश प्रजापति प्रधानाचार्य राइका कांसखेत, प्रेम प्रकाश कुकरेती जिला उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल पौड़ी संगठन, डॉ. मोहम्मद कादिर पूर्व प्रधानाचार्य राइका कांसखेत, मनोज जुगरान जिला अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ, दीपक सजवाण अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन संघ कल्जीखाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *