उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में कोट विकास खंड में समापन के अवसर पर डा.सुब्रह्यण्यम निदेशक केन्द्रीय सस्कृत विश्वविद्यालय रघुनाथ कीर्ति उपस्थित रहे ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी के छात्रों का रहा दबदबा वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग के 12 प्रतियोगिताओं में से 7 में प्रथम व 4 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के सयोजक व विष्वक्सेन जी व मुख्य अतिथि ने व विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र जुयाल प्रधानाचार्य अनसुया प्रसाद व वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल जी ने कोट विकास खण्ड के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाए प्रदान की, विद्याल के सदस्य राजीव जी ने सर्वोत्कृष्ट प्रतिभागि बालिका को 2100 व सर्वोत्कृष्ट टीम को 5100की राशी प्रदान की
आचार्य नवीन ममगाँई जी ने बताया कि परिणाम मैं भुवनेश्वरी के छात्रों ने कनिष्ठ वर्ग नाटक -प्रथम स्थान
श्लोकोच्चारण में शिवम बलूनी ने प्रथम
आशुभाषण मे आयुष बलूनी ने प्रथम
वाद विवाद में प्रथम आयुष /अभय
नृत्य द्वितीय मे द्वितीय स्थान
वरिष्ठ वर्ग में
आशुभाषण आयुष ममगाँई प्रथम
श्लोकोच्चारण मे आदित्य जुयाल प्रथम
नृत्य मे प्रथम
वाद विवाद मे दीपांशु /शौर्य द्वितीय
समूहगान मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर
आर एस नेगी जी पूर्व प्राचार्य गढवाल विश्वविद्यालय परिसर पौडी के, विकास खण्ड के सभी विद्यालयों के अध्यापक सुमेर चन्द , दिलीप कुमार, प्रभा शाह,रीना मुयाल , अनूप कुकरेती ,नवीन ममगाँई, ईशान , कमलदीप, आशीष , नीरज अंकित आदि उपस्थित रहे।