मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

उपचुनाव के लिए मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मुश्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

गुरुवार को मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने हरिद्वार स्थित रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान करतार सिंह भड़ाना के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

सीएम धामी भी रहे मौजूद
सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मंगलौर की जनता इस उपचुनाव में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व प्रदेश में संचालित अभूतपूर्व विकास कार्यों पर मुहर लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार मंगलौर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड मतों से जीत सुनिश्चित है।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *