हरिद्वार। एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े 14.50 लाख की लूट को अंजाम दे डाला। इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप।मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशो की तलाश में जुट गई है।
घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। घटना के मुताबिक एटीएम में पैसा डालने जा दोनों कर्मचारी बाइक में सवार होकर ऐसे ही भेल सेक्टर-2 में गुरुद्वारे के पास पहुंचे थे। उसी दौरान पीछे से दूसरी बाइक में सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश ने बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और पल झपकते ही नोटों से भरा बैग छीन लिया। गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ने बदमाशो की बाइक का पीछा भी किया। लेकिन चौक के पास बदमाश उनकी आंखों के सामने से ओझल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकाबंदी कर चैकिंग अभियान चलाया है। लेकिन लूट में शामिल बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस दोनो कर्मचारियों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।