शादी की खुशियां मातम में बदली परिवार पानी में समा गया

धामपुर। समीपवर्ती ग्राम आमखेड़ा का एक परिवार पूना महाराष्ट्र में जा बसा था जहां परिवार में एक शादी समारोह था तभी इसी बीच परिवार के छोटे बड़े लोनावाला की धुसीवाला झील में धुमने निकल गया और वहां अचानक तेज पानी आने लगा तो बीच में दस लोग फंस गए जिसमें बच्चे भी शामिल थे बाकी लोग झील से बाहर थे तभी आसपास के लोगों ने बहुत प्रयास किया लेकिन तमाम उपाय के बीच पानी का बहाव बढ़ता ही गया और सोलह लोगों के ग्रुप में दस लोग बीच में थे जो तमाम कोशिशों के बाद भी तेज़ बहाव में बह गए

यह भी पढें:कलयुगी मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच लोगों को रैसकयू टीम तलाश कर रही है पहाड़ी झरने के तेज बहाव से एक साथ दस लोगों को बहते हुए बाकी लोगों की चीख-पुकार मच गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई जबकि यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर गांव में कोहराम मच गया वहीं पुरी घटना से रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि कि गर्मी के चलते महिला पुरुष बच्चे नहाने के लिए कहीं भी चल देते हैं और बराबर कहीं ना कहीं आएं दिन दर्दनाक मौत हो चुकी है इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें और अकारण नदियों झीलों झरने और नहरों की तरफ खुद भी नहीं जाएं और बच्चों को भी नहीं जानें दे

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *