संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत काशीरामपुर तल्ला वार्ड नंबर 6 स्थित प्रताप सिंह नेगी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के निकट व्यस्त सड़क के किनारे एक बिजली का खम्बा काफी समय से सड़ा हुआ था। उक्त बिजली के खम्बे में 11000 वाल्ट का विद्युत करंट दौड़ता है। स्कूल के निकट बनी सड़क कोटद्वार बाजार तथा सनेह क्षेत्र को जोड़ती है, जिसमें 1000 से अधिक लोगो की निरंतर आवाजाही बनी रहती है। इसके वाबजूद किसी भी व्यक्ति का बिजली के पोल के ऊपर ध्यान नहीं गया। पोल के जर्जर होने और बरसात का मौसम होने के कारण स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, 60 -70 स्थानीय परिवारों और निरंतर आवाजाही करने वाले 1000 से अधिक लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। इसी बीच जब वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल की नजर बिजली के पोल पर पड़ी तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी तथा साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूड़ी के जनसंपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा के साथ भी मामले को साझा किया। विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को बिजली के पोल की तुरंत मरम्मत के लिए आदेशित किया गया।
आदेशों के अनुपालन में विद्युत विभाग द्वारा पोल की अगले ही दिन मरम्मत कर दी गई जिससे क्षेत्र में भरी दुर्घटना का ख़तरा भी टल गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रणबीर लाल निर्मोही ने वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल का आभार व्यक्त किया।