भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी फेरूपुर का फूल मालाओं से किया स्वागत
हरिद्वार ग्रामीण । हरिद्वार ग्रामीण के गांव धनपुरा के भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय पुलिस चौकी फेरुपुर पहुंचकर,चौकी प्रभारी अशोक रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी अशोक रावत को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दी।
इस दौरान चौकी प्रभारी अशोक रावत ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रेम सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामंजस्य जरुरी है।
उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें पुलिस से डरें नहीं। पुलिस अपराध एंव अपराधियों के लिए है।
आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम इंसान है। आपसी सहयोग से कार्य करने का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना और नशा व अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए आमजन से सहयोग की अपील करते हुए अपराधियों को अवैध तथा नशा कारोबारियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अपराधी अपराध छोड़ दें या क्षेत्र क्योकि अपराध व अवैध धंधों व नशा कारोबार पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर ललित कुमार, सचिन कुमार भीम आर्मी मीडिया प्रभारी सचिन कुमार आदि रहे