भारतीय गोरखाली सुधार समिति ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया क़दम
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। अतिवृष्टि ने नगर निगम कोटद्वार के अधिकांश क्षेत्रों में तबाही मचाकर आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को हुई मूसलाधार वर्षा से जहाँ कोटद्वार के कई क्षेत्रों में मकान जिमींदोज़ और बह गए तो वहीँ गाड़ीघाट में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए पुल से कुछ ही दूरी पर स्थित वार्ड नंबर 1 ग्राम रतनपुर के बहेड़ा स्रोत में बाढ़ से 9 परिवारों के मकान बहने से परिवार बेघर हो गए। इन बेघर हुए पीड़ित परिवारों की हिम्मत बांधते हुए भारतीय गोरखाली सुधार समिति कोटद्वार ने कच्चे खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जिसमे आटा, चावल, तेल, नमक, मसाले आदि का पैकेट बनाकर वितरित किया गया। समिति के सचिव सुरेश गुरंग ने जानकारी दी की इस आपदा की घड़ी में पूरा भारतीय गोरखाली सुधार समिति और समाज उनके साथ खड़ा है। आपदा पीड़ितों को राशन सामग्री वितरण में समिति के पदाधिकारी गण, सचिव सुरेश गुरंग , महामंत्री रीना थापा एवं सदस्यगण नारायण क्षेत्री, नारायण सिंह थापा,श्याम क्षेत्री आदि ने सहयोग किया।