भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा ने किया कोटद्वार में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन: देशभक्ति का उमड़ा जन सैलाब

संदीप बिष्ट

कोटद्वार। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज कोटद्वार में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा कोटद्वार देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस तिरंगा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठनों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों शामिल रहे। तिरंगा यात्रा की शुरुआत मालवीय उद्यान से हुई, यात्रा में हर उम्र के लोग शामिल थे, जिन्होंने हाथों में तिरंगा थामे शहर की सड़कों पर देशभक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत  ने कहा की ये यात्रा स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के योगदान और  बलिदान को नमन करने के लिए आयोजित की गई है। इस दौरान, तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और हर जगह पर नागरिकों का भारी उत्साह देखने को मिला।भारत माता की जय के नारों के साथ इस तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।

यह तिरंगा यात्रा कोटद्वार वासियों के लिए न केवल एक ऐतिहासिक अवसर साबित हुआ, बल्कि देश के प्रति उनके अटूट प्रेम और सम्मान को भी उजागर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वीरेंद्र सिंह रावत , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत , पूर्व मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला ,ऋषि कंडवाल , नीरज पंत , मनोज पांथरी , हरि सिंह पुंडीर , पंकज भाटिया , योगेंद्र रावत , सत्य प्रकाश थपलियाल , सेवक राम मनुजा , दलबीर सिंह , बीना मित्तल , राजदीप माहेश्वरी, मोहन सिंह रावत , जगमोहन रावत , संजीव थपलियाल, सोनिया असवाल आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Posts

कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *