संदीप बिष्ट
कोटद्वार। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा दो साइकिल सवार जीतू नेगी एवं नितिन उर्फ़ मिंटू को बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भारत भ्रमण यात्रा में भेजा गया। श्री सिद्धबली धाम के महंत दलीप रावत ने समाज सेवा में अग्रीण होकर कार्य करने वाले समाज सेवियों के साथ मिलकर श्री राम का ध्वज लहराकर दोनों साइकिल सवारों को रवाना किया। महंत दलीप रावत ने कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना करते हुए बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान को सम्पूर्ण देश में पहुँचाने के लिए किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की। कड़क पहाड़ी समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी” ने जानकारी दी की ये दोनों साइकिल सवार पूरे भारत वर्ष में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रचार प्रसार करेंगे। इस अभियान में दोनों साइकिल सवारों को पूरा एक वर्ष का समय लगेगा। साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों के अलावा अन्य राज्य के वासियो से निवेदन किया की इन्हें अपने भाई , बेटे या परिवार का सदस्य समझकर उनका सहयोग करे। ताकि जिससे दोनों साइकिल सवार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को घर घर तक पहुँचाने में कामयाब हो सके और हमारी देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। बुद्धपार्क के नजदीक मेग्गी पॉइंट का संचालन करने वाले लक्की अग्रवाल ने अपनी ओर से दोनों साइकिल सवारों के रास्ते के लिए जूस और पानी का सहयोग किया। इस अभियान की सफलता के लिए दोनों साइकिल सवारों की माताओं ने कौड़िया पहुँचकर दोनों को रवाना किया तथा दोनों के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रथम अंगदानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य गिरिराज सिंह रावत, रक्तपुरुष दलजीत सिंह , समाज सेवी अजय भाटिया, स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी,समाज सेवी प्रणिता कंडवाल “कस्तूरी”, कविता रावत, महेश नेगी सैनिक इलक्ट्रोनिक ,संजीव थपलियाल ,दिग्विजय सिंह, लक्की कोटनाला, दिवस जखमोला, पशु प्रेमी नीरज ढौंडियाल, स्पोर्ट्स स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी, नम्रता कंडारी, अमिता नेगी ,अमित बलोधी, ग्रीन आर्मी देवी भूमि से शिवम नेगी, उत्कर्ष नेगी तथा कर्मठ कार्यकत्री अनीता शर्मा एवं लक्ष्मी रावत आदि ने सहयोग किया।
Leave a Reply