संदीप बिष्ट
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर मंडल इकाई द्वारा नव मतदाता युवती सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर मंडल इकाई के पदाधकारियों द्वारा युवतीयों को नव मतदाता बनने और मतदान का संवैधानिक अधिकार मिलने पर सम्मानित किया गया।
जिला महामंत्री लक्ष्मी रावत ने नव मतदाताओं को निडर निर्भीक और बिना किसी लोभ के देशहित में मतदान करने को कहा। साथ ही नव मतदाताओं से आह्वान किया की देशहित को ध्यान में रख कर अपने स्वतन्त्र मताधिकार का उपयोग कर सुयोग्य प्रतिनिधि चुने। इस अवसर पर नव मतदाता आकांक्षा,प्रतीक्षा, ख्वाइस रावत, दिशा बिष्ट, लक्ष्मी सैनी तथा सविता ने नव मतदाता बनाने पर उत्साहित होकर कहा की आने वाले चुनावों में अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग करेंगे।
कार्यक्रम में सुषमा जोशी, मीनू डोबरियाल, जिला मंत्री आशा ध्यानी, जिला कोषाध्यक्ष माहेश्वरी बिष्ट ,जिला उपाध्यक्ष सविता खंडूरी, मंडल अध्यक्ष भावर रामेश्वरी नेगी, नगर मंडल अध्यक्ष नीना बैंजो , मंडल कोषाध्यक्ष संतोष रावत , भाबर मंडल प्रभारी यशोदा नेगी ,जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक रजनी बिष्ट सहित मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…