संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। विकास खण्ड रिखणीखाल में ब्लॉक प्रमुख मनोहर देवरानी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई। जिसमे 24 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से मात्र 7 सदस्य तथा 81 ग्राम प्रधानों में से मात्र 31 ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद रहे। बता दें क्षेत्र पंचायत की इस बैठक के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को विशेष आमंत्रण दिया गया था परन्तु जिला स्तरीय अधिकारियों तक के अधिकारीयों के बैठक में नहीं पहुँचने पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने रोष जताया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन सिंह नेगी ने कोरम पूरा न होने के कारण बीडीसी बैठक को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल नेगी ने विभागों के कर्मचारियों के बीडीसी बैठक में नहीं पहुँचने पर रोष जताते हुए अन्य सदस्यों का समर्थन किया। कहा की जब भी बीडीसी बैठक आयोजित की गई तो बैठक में एक बार भी जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया और पिछली बैठकों में जितने भी प्रस्ताव क्षेत्र की ओर से रखे गए उन पर कोई कार्यवाही तक नहीं हुई।
वहीँ क्षेत्र पंचायत सदस्य तोलयूडांडा लक्ष्मी रावत ने सदन को अवगत कराया कि जब भी इस प्रकार की बैठक आयोजित होती है तो उसमें कर्मचारियों की उपस्थिति ना होना घोर लापरवाही दर्शाता है। विभागीय कर्मचारियों के अनुपस्थिति के कारण बीडीसी बैठक स्थगित करने का सुझाव सदन में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने स्वीकारा।
बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल , जिला पंचायत सदस्य विनयपाल नेगी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र नेगी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंकी देवी,सुनीता देवी,विनीता ध्यानी,ग्राम प्रधान शर्मीला गुसाईं, उर्मिला देवी, लक्ष्मण पटवाल,राकेश रावत आदि उपस्थित रहे।