संदीप बिष्ट
कोटद्वार। उत्तराखंड के लोक सांस्कृतिक एवं हरियाली का प्रतिक पर्व हरेला को बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। नगर निगम कोटद्वार मोटाढाक स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल बच्चों एवं स्टाफ ने विभिन्न प्रजातियां के 20 छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने सभी छात्र छात्रों तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ को लोकपर्व हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा की प्रकृति के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हरेला पर्व को सामाजिक दायित्व के रूप में मनाने की आवश्यकता है।
कहा की पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण होना चाहिए तभी सही मायनों में आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखा जा सकता है। हमारा जीवन शुद्ध वायु, जल, भोजन एवं हमारी विभिन्न जरूरतों के लिए प्रकृति पर ही निर्भर है। साथ ही विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालन हिमानी रावत एवं कुणाल रावत ने संयुक्त रूप से किया तथा सरोजिनी रावत, रवीन्द्र भारद्वाज, मुकेश भंडारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हरेला कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।