कोटद्वार। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी ने विद्युत करंट की चपेट में आये उल्लू को सी पी आर देकर उसके प्राणों की रक्षा की। बबलू नेगी ने जानकारी दी की खो नदी से सटे काशीरामपुर तल्ला स्थित भूमि पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनकी टीम कार्य कर रही है। जानकारी दी की कार्य से लौटते वक्त उनके सामने लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू पक्षी सड़क के बीचों-बीच गिरा हुआ पाया और जाँच करने पर पता चला की उल्लू बिजली के करंट चपेट में आ गया। कहा की उपचार की सारी कोशिशे करने के बाद भी उल्लू पक्षी साँसे नहीं ले पा रहा था तब सेना में रहते हुए सीखी गई सी.पी.आर तकनीक का प्रयोग कर उल्लू की जान बच पाई। बबलू नेगी कड़क पहाड़ी ने कहा की उन्हें यह नहीं मालूम था की किसी पक्षी की जान भी सी.पी.आर देकर बचाई जा सकती है। साथ ही जानकारी दी की उल्लू रातभर गौ रक्षक,पशु एवं पक्षी प्रेमी प्रकाश ढौंडियाल की कुशल निगरानी में रहा और अगली ही सुबह वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
बबलू नेगी कड़क पहाड़ी ने आज अपने जस्बे से यह सिद्ध कर दिखाया की जीवन में ली गई कोई भी शिक्षा या प्रशिक्षण कभी व्यर्थ नहीं जाता है। इसलिए जीवन में अर्जित किये जाने वाला कोई भी ज्ञान या शिक्षा को ईमानदारी से सीखना चाहिए ताकि किसी के जीवन की रक्षा या भलाई के काम आ सके। आज बबलू के द्वारा सी.पी.आर देकर उल्लू के प्राण बचाने के लिए समाज में चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…