कल्जीखाल ब्लॉक की शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसिक) उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कांसखेत में प्रमुख बीना राणा ने किया आगाज

विकास खण्ड़ कल्जीखाल के उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कांसखेत में आयोजित शरदकालीन एवं शीतकालीन (बेसिक) क्रीड़ा का मुख्य अतिथि बीना राणा, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, गुरूजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने मॉं शारदे के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर खेलों के सुखद सम्पन्न होने की प्रार्थना की आज इण्टर कॉलेज कांसखेत पहुंचने पर विभिन्न विद्यालयों से आये गुरूजनों छात्र छात्राओं जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मुख्य अतिथि बीना राणा का फूल मालाओं एवं वाद्य यत्रों के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया छात्र छात्राओं ने खेल ध्वज का ध्वजारोहण किया प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू कराने की घोषणा दी।

मुख्य अतिथि बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं सभी गुरूजनों छात्र छात्राओं एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक धन्यवाद करती हॅंू।

कि उन्होने हमारे नौनिहालों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये तैयार किया है। आजकल खेलोें में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सरकारी नौकरी में भी बहुत अच्छा मौका दिया जा रहा है। मैं कार्यक्रम के आयोजकों का भी धन्यवाद ज्ञापित करती हॅूं। कि उन्होने मुझे इस कार्यक्रम के लिये मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। मैं सभी छात्र छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देती हूं। मेरा गुरूजनों एवं छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि वे निष्पक्ष रूप से इस आयोजन को सम्पन्न करायें। आप इसी प्रकार हमारे छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कराते रहे।


खेल प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान अनमोल, द्वितीय आयुष, तृतीय सोहन। 50 मीटर दौड बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राखी, द्वितीय उपासना, तृतीय अदिति। सुलेख प्रतियोगिता हिन्दी में प्रथम स्थान लखन, द्वितीय कुमारी रितिका, तृतीय कुमारी साक्षी, सुलेख प्रतियोगिता अंग्रेजी में प्रथम स्थान पवन, द्वितीय कुमारी खुशी, तृतीय कुमारी रक्षिता तथा मानचित्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उपासना, द्वितीय प्रिया, तृतीय आरूषी

इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अक्ष्यक्ष महेन्द्र राणा, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेन्द्र मवाड़ा, अनिल भट्ट खेल समन्वयक कल्जीखाल, राकेश प्रजापति प्रधानाचार्य रा0इ0का0 कांसखेत, प्रेम प्रकाश कुकरेती जिला उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल पौड़ी संगठन, डॉ0 मोहम्मद कादिर पूर्व प्रधानाचार्य रा0इ0का0 कांसखेत, मनोज जुगरान जिला अध्यक्ष रा0प्रा0 शिक्षा संघ, दीपक सजवाड़ अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन संघ कल्जीखाल ़, क्षेत्र पंचायत सदस्य आसुई सपना रावत, ग्राम प्रधान अगरोड़ा कविन्द्र सिंह, थापला राकेश कुमार एवं अशोक रावत,अजय पटवाल, देवेन्द्र, सुनील, जसपाल, सुभाष चंद्र ब्लॉक मंत्री कल्जीखाल, भूपेंद्र सिंह,बलवंत सिंह,अंजली दुदेजा पीएस नौगांव,कीर्ति सिंह पीएस धारी,सुदर्शन पुंडीर पी एस ओलना,गिरिराज पीएस दिऊशी,संतोष कुमार पीएस,जगमोहन सिंह पीएस साकनी बड़ी, आदि लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *