कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने झंडीचौड़ भाबर क्षेत्र स्थित श्री आदि शंकरा विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किये। दिव्यांग विद्यालय पहुँचकर सर्वप्रथम ऋतु खण्डूडी भूषण ने दिव्यांग बच्चों की कुशलक्षेम पूछी और दिव्यांगों को सूक्ष्म जलपान कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर एक अलग ही आनन्द का भाव मन मे आता है।
कहा की इन छात्र-छात्राओं को सुशिक्षित व संस्कारित शिक्षा देनी होगी जिससे ये स्वालंभि बन सके। विधानसभा अध्यक्ष ने साथ ही विद्यालय की प्रंसशा करते हुए कहा की विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के भविष्य की चिंता करता है और इन्हें समाज में जीने योग्य बना रहा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नेहा कुमारी , दिव्य , दिपांसी ,और पीधीका आदि को वीलचेयर प्रदान की ।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष कमलेश कुमार, प्रबंधिका रिनी लखेड़ा, शिक्षिका हेमा जदली, पार्षद कमल नेगी, मनीष भट्ट, विनोद धूलिया, राजेंद्र बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे ।