संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग और कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर का संयुक्त निरीक्षण किया। गुरुवार 22 जून 2023, को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण और वन मंत्री सुबोध उनियाल देहरादून से लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग की मरम्मत/पुनर्निर्माण की वर्तमान स्थिति के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की तथा आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश भी दिये।
कोटद्वार पहुंचने पर वन मंत्री सुबोध उनियाल और विधानसभा अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जगह जगह स्वागत किया गया । कण्वाश्रम स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष और वन मंत्री ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर गहन चिंतन मंथन हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग को कोटद्वार वासियों के लिए जरुरी बताते हुए कहा की मार्ग निर्माण में आ रही अड़चनों तथा बाधाओं का समाधान निकलना होगा। जनता वर्षो से उक्त मोटर मार्ग के निर्माण की मांग के साथ डामरीकरण का इंतजार कर रही है।
इसी दौरान बैठक में कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई जिसमे विधानसभा अध्यक्ष ने कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर को पूरा बनाने और भव्य रूप देने को कहा। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वन मंत्री से कोटद्वार में जंगल सफारी को खोलने की बात कही। कहा की जंगल सफारी खुलने से स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। वहीँ वन मंत्री ने लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग में वन विभाग द्वारा वसूले जा रहे टैक्स का संज्ञान लेते हुए सभी विषयों पर कार्रवाई करने और धरातल में कार्य दिखने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मालिक, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार,निदेशक राजाजी साकेत बडोला, निदेशक कॉर्बेट धीरज पांडे , वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान, डी.एफ.ओ लैंसडौन दिनकर तिवाड़ी,डी.एफ.ओ कालागढ़ आशुतोष सिंह,एस.डी.एम कोटद्वार प्रमोद कुमार, ए.डी.एम इला गिरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।