अराफ़ात सैफी को ट्रक यूनियन का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया

नजीबाबाद। कोतवाली-कोटद्वार रोड़ ग्राम दरियापुर स्थित दी नजीबाबाद पब्लिक कैरियर वेलफेयर एसोसिएशन (ट्रक यूनियन के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी एडवोकेट व समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से नगर निवासी युवा पत्रकार शाही अराफ़ात सैफी को ट्रक यूनियन का मीडिया प्रभारी बनाया। इस मौके पर ट्रक यूनियन के समस्त पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।


इस दौरान युवा पत्रकार व यूनियन के मीडिया प्रभारी शाही अराफ़ात ने कहा कि ट्रक यूनियन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।
ट्रक यूनियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि ट्रांसपोर्टर और ड्राइवरों के सम्मान के लिए जिला स्तर से लेकर शासन तक लड़ाई लड़ने का कार्य किया जाएगा।


स्वागत के दौरान मुस्तकीम, इदरीश खान, शमीम अहमद, हबीबुर्रहमान, इमरान, शहजाद, अनवर, तस्लीम, भूरे, जगपाल, मुख्तार, बहार आलम, मौहम्मद शादाब आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

  • Related Posts

    ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक का किया विमोचन

    संदीप बिष्ट सहारनपुर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहारनपुर स्थित भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक पत्रिका…

    साथ जियेगे साथ मरेंगे साथ जलेंगे

    नजीबाबाद। कभी कभी किताबी बातें और फिल्मी गीत ऐसे कुछ लिख जाते हैं जों समय सच कर दिखा देता है वहीं एक गाना जिसमें साथ जिएंगे साथ मरेंगे होंगे ना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *