एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने तीन लावारिश बालकों का रेस्क्यू कर खुला आश्रय गृह ज्वालापुर भेजा

संदीप बिष्ट
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर नोडल अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जूही मनराल के पर्यवेक्षण तथा शाखा प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा दौराने तलाश गुमशुदा बालक बालिका/ महिला पुरुष नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से तीन लावारिश बालकों का रेस्क्यू किया। बालकों के काल्पनिक नाम कपिल पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 12 वर्ष, चमन पुत्र स्वरूप सिंह उम्र 13 वर्ष ,माता का नाम शान्ति देवी निवासीगण गोल मड़ईया कैम्प रुद्रपुर। दोनों सगे भाईयों को सीसीआर के पास से रेस्क्यू किया गया। दोनों किसी दोस्त के साथ रुद्रपुर (घर से बिना बताए) ट्रेन से हरिद्वार आए थे और गंगा घाटों पर गुब्बारे बेचा करते थे तथा भंडारों आदि में भोजन कर गंगा घाट पर ही सो जाया करते थे। तीसरा बालक ललित पुत्र अमित उम्र 15 वर्ष माता का नाम पूजा निवासी हनुमान मंदिर ,मुरादाबाद राज्य उत्तर प्रदेश का है। बालक को संजय पुल हर की पौड़ी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया। यह भी घर से बिना बताए ट्रेन से हरिद्वार आया था। गंगा नदी से पैसे आदि निकालकर अपना जीवन यापन कर रहा था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार टीम द्वारा तीनों बालकों को तुरन्त रेस्क्यू कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय लाया गया जहां पर बालको की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के पश्चात बालको का जिला चिकित्सालय हरिद्वार से चिकित्सा परीक्षण कराया गया। चिकित्सा परीक्षण के तत्पश्चात बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालकों की काउंसलिंग की गई और तीनो बालकों को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर के सरंक्षण में भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने जानकारी दी की तीनो बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। तीन लावारिश बालकों का रेस्क्यू हेड , महिला कांस्टेबल बिनीता सेमवाल,गीता, कांस्टेबल राकेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक चंद द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *