संदीप बिष्ट
पाबौ। जनपद पौड़ी के राजकीय महाविद्यालय पाबौ सभागार में एंटी ड्रग्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गा नेगी नोडल अधिकारी सलाहकार तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जिला चिकित्सालय पौड़ी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी दीपक पंवार द्वारा छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थों के सेवन से रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम हंस फाउंडेशन की स्थानीय केंद्र के सहयोग से किया गया जिसमे राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ, ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ० रजनी बाला ने जिला मुख्यालय से आए मुख्य वक्ताओं एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को नशे से दूर रहने रहने की अपील की।
Leave a Reply