अल्मोड़ा उत्‍तराखण्‍ड

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का बजा है डंका: सीएम धामी

अल्मोड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सोमेश्वर विधानसभा में विशाल रोड शो एवं विशाल जनसभा को संबोधित किया साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट मांगे। बुधवार के सीएम के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही। सीएम पुष्कर सिंह धामी रोड शो के बाद रामलीला मैदान पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के भारत 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा प्रदेश फिर से भगवामय होने जा रहा है। देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता द्वारा निरंतर मिल रहा स्नेह एवं समर्थन इस बात का द्योतक है कि जनता-जनार्दन का विश्वास डबल इंजन सरकार पर है।

almoda

धामी ने कहा निश्चित तौर पर 19 अप्रैल के दिन जनता कमल का बटन दबाकर राष्ट्रवाद व विकासवाद को अपना समर्थन देगी और परिवारवाद व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी। इस दौरान उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन की रफ्तार से विकास काम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:मोदी और धामी के नेतृत्व में हो रहा विकास: गुप्ता

साथ ही उन्होंने सभी देवतुल्य जनता से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी दीपक मेहरा, लोकसभा संयोजक शिव सिंह बिष्ट, लोकसभा सह संयोजक विरेंद्र वल्दिया, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र गोस्वामी, विधानसभा विस्तारक दिनेश धानिक, विधानसभा सह संयोजक ललित दोसाद, प्रदेश कार्यकारिणी संयोजक रवि रौतेला, रैली प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ललित लटवाल, रैली सह प्रभारी महेश नयाल, गोविंद पिलखवाल, देवेंद्र जोशी, धर्मेंद्र बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *