ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन ने पत्रकारिता दिवस पर मनाया पत्रकार दिवस

बिजनौर – ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों समस्याओं समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईरा के चेयरमैन डॉक्टर तारिक जकी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक जिला सूचना अधिकारी (बिजनौर) मुसर्रत अली, आईरा के प्रदेश संगठन सचिव (उत्तरप्रदेश) काज़ी रागिब अकील, तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी रईस अहमद ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर तारिक ज़की द्वारा सहायक ज़िला सूचना अधिकारी मुसर्रत अली को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला सूचना अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता करें पक्षकारिता ना करें अपनी कलम को मजबूत बनाने एवं एकजुट होकर कार्य करें, एकता में ही जान होती है अगर एकता रहेगी तो संगठन मजबूती से आगे की ओर बढ़ेगा! कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता फैसल खान ने की,,! कार्यक्रम में राजेश सिंघल, शहजाद मलिक, सरफराज़ अहमद, नरेंद्र कुमार, सूरज कुमार, नादिर अहमद, महिला विंग की जिलाध्यक्ष नसरीन सैफी, मंडल सचिव सपना वर्मा, रागिब अंसारी, शाकिर, मोहम्मद आरिफ एवं आगरा टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे हैं!

बॉक्स-बिजनौर नगर के पदाधिकारियों को किया गया नामित

कार्यक्रम में आईरा के बिजनौर जिलाध्यक्ष फैसल खान द्वारा नगर कार्यकारिणी के गठन हेतु गुलाब अहमद को बिजनौर शहर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।वसीम खान को जिला उपाध्यक्ष तथा मौहम्मद रफी को जनरल सेक्रेटरी मनोनीत किया गया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    सड़कों पर भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस की “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने सकुशल परिजनों को लौटाया

    संदीप बिष्ट कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *