
◆ आपरेशन मुक्ति की टीम छात्र छात्राओं को कर रही जागरूक
कोटद्वार।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत आयोजित कार्यशालाओं में छात्र छात्राओं को जागरूक किया तथा दो विरत बालिकाओं का विद्यालय में दाखिला भी कराया।
शनिवार को आयोजित कार्यशाला में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय नम्बर सात, आर्य कन्या इंटर कालेज व राजकीय जूनियर हाईस्कूल बालक नगर क्षेत्र में उपस्थित छात्र छात्राओं को बाल सुरक्षा, बाल शोषण, बाल विवाह, बाल अधिकार, साइबर अपराधो व नशे से होने वाले दुष्परिणाम तथा उसके बचाव की विस्तार से जानकारी दी गई। महिला उपनिरीक्षक सुमनलता द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति द्वारा किए गए कार्यों व प्रयासों की पूर्ण जानकारी दी गई व टोल फ्री नंबर 1090, 1930, 1098 व 112 की आवश्यकता एवं फायदे के बारे में भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। टीम द्वारा छात्र -छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी, गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम, नशा उन्मूलन, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी देते हुए इस ऐप को डाउनलोड कराया गया।
टीम ने दो विरत बालिकाओं का विद्यालय में दाखिला भी कराया।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल व महिला कांस्टेबल विद्या मेहता मौजूद रहे।