ऑपरेशन इस्माइल आभियान के तहत एएचटीयू हरिद्वार ने परिवार को सौंपी खुशी
संदीप बिष्ट
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन इस्माइल आभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नोडल अधिकारी जूही मनराल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के प्रभार में जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा इस्माइल आभियान चलाया जा रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अनुसार मुन्नी झा पत्नी नवीन कुमार झा निवासी 108न्यू पालम विहार गुडगांव (हरियाणा) ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय में सूचना दी की पूरा परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया हुआ था। जिसमे उनकी 12 वर्षीय पुत्री खुशी मोती बाजार हरकी पोड़ी क्षेत्र में उनसे बिछड़ गई। काफी खोज बीन के बाद भी न मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय में संपर्क किया गया। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए AHTU/ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार द्वारा हर की पोड़ी,खडखड़ी/मायापुर/रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बालिका की खोज़बीन कर बालिका खुशी को कृष्णा टाकीज अखाड़े वाली गली से लावारिश गमगीन परेशान अवस्था में रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के तुरंत बाद परिजनों को सूचना दी गई तथा बालिका की काउंसलिंग कर परिजनों(माता) के सकुशल सुपुर्द किया गया। बालिका को देखते ही माँ की आँखे आंसुओं से भर आई एवं दोनो एक दूसरे से लिपट कर रोने लगे। खुशी को सकुशल पाकर परिवारजन उत्तराखंड पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार जताते हुए अपने गंतव्य को चले गए।
टीम में उपनिरीक्षक जयवीर रावत, कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल चाo दीपक चंद द्वारा तथा म0 का0 आरती ने खुशी को परिवार को सौंपने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।