(चन्द्रपाल सिंह चन्द)
कोटद्वार(पहाड़ की वाणी)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने घर से लापता हुए नाबालिक बालक को धामपुर से लाकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया है।
एएचटीयू कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएचटीयू टीम को सोशल मीडिया में कुंभीचौड़ कोटद्वार निवासी एक नाबालिक बालक कार्तिक के कोतवाली धामपुर उत्तर प्रदेश में होने की खबर मिली।
एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक सुमनलता व कांस्टेबल विद्या मेहता ने उक्त बालक के परिजनों की खोजबीन कर कोतवाली धामपुर से नौ वर्षीय कार्तिक पुत्र अर्जुन सिंह को यहां लाकर काउंसलिग के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
एएचटीयू प्रभारी सुमनलता ने बताया कि नाबालिक कार्तिक के माता पिता नेपाल में रहते हैं। वह कुंभीचौड़ में नदी के किनारे झोपड़ी में यह अपने दादा दादी व अन्य रिश्तेदारों से साथ रहता है। गत बारह जुलाई बुधवार को कार्तिक लापता हो गया था। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे।