आखिर क्यों नहीं लगने दिया प्रशासन ने सिविल –

जो शिविर कंवतियो के लिए 18 वर्षों से लग रहा था इस बार आखिर क्यों प्रशासन ने परमिशन लेने के लिए कहा। मुस्लिम फंड के एम डी काज़ी आई एच जकी पिछले 18 वर्षों से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक कहा जाने वाला कावर्ती सेवा सिविर लगाते थे और आने जाने वाले शिव भक्तों की सेवा किया करते थे। यह शिविर मुस्लिम फंड अपने सहयोगी होटल इंद्रलोक व्यापार मंडल एवं नागरिक एकता मंच के सौजन्य से हर वर्ष लगाया जाता था ।

मुस्लिम फंड ने निर्धारित स्थान होटल इंद्रलोक के बाहर टेंट आदि लगवा कर अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी।उन्होंने इस बार भी सेवा शिविर की तैयारी करते हुए शिविर के कार्ड सभी गणमान्य लोगों को बटवा दिए थे ।मगर एन मौके पर उनसे परमिशन के लिए कहा गया जो कि उनके पास नहीं थी। ऐसा देखते हुए सभी लोग वहां से वापस चले गए तथा ऐसा देख कर लोगों को ठेस लगी । पिछले 18 वर्षों से मुस्लिम फंड की ओर से कभी भी परमिशन नहीं ली गई तो उन्हें क्या मालूम था कि इस बार प्रशासन उनसे परमिशन के लिए कहेगा

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक मुस्लिम फंड का कावरती सेवा शिविर न लगने से लगी ठेस।

मुस्लिम फंड के एमडी काजी जकी व व्यापार मंडल के नेता कपिल सर्राफ ने मीडिया से बताया कि हम तो हर वर्ष यह शिविर लगाते थे और शिव भक्तों की सेवा करते थे हमारा उद्देश्य तो सिर्फ शिव भक्तों की सेवा करना है सभी शिवभक्त कावड़ती दूर-दूर से आते हैं वह थक जाते हैं उन्हें हम लोग भोजन कराते थे दवाइयां देते थे फोन की सुविधा देते थे आराम करने के लिए बिस्तर देते थे लिहाप वितरण करने का प्रोग्राम हमारा था प्रशासन ने हमसे परमिशन के लिए कहा तो हमारे पास परमिशन थी नहीं इसलिए हमने शिविर नहीं लगाया।

  • Related Posts

    hope workers आशा कार्यकत्रियों के सम्मान में उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन

    hope workers स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के आकांक्षी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के…

    honey removal मुख्यमंत्री आवास पर शहद निष्कासन में निकला 57 किलोग्राम शहद

    honey removal मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *