पौड़ी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान के तहत 04 व 05 नवम्बर, 2023 तथा 25 व 26 नवम्बर, 2023 तिथियाँ निर्धारित की गयी है। जिसमे इस दौरान सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर नियमानुसार दावें-आपत्तियाँ प्राप्त करेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने जानकारी दी की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का दिनांक 27 अक्टूबर,2023 को आलेख्य के प्रकाशन उपरांत जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पदाभीहित स्थलों पर संपादित करते हुए बीते 27 अक्टूबर से आगामी 9 दिसंबर, 2023 तक दावे आपत्तियां दाखिल करने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संचालित किया गया है।
कहा कि बीते 27 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2023 तक प्रारूप-6 में 18 व 19 वर्ष के बीच 176, 19 वर्ष से ऊपर 272 और प्रारूप-7 में 48 व प्रारूप- 8 में 171 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई है। वहीं 4 नवंबर 2023 को प्रारूप-6 में 18 व 19 वर्ष के बीच 407, 19 वर्ष से ऊपर 322, प्रारूप-7 में 171 व प्रारूप- 8 में 170 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई हैं।
कहा की समस्त मतदाताओं / नागरिकों के निरीक्षण हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सम्बंधित क्षेत्र के बीएलओ एवं निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी गढ़वाल में उपलब्ध हैं। जनपद के समस्त गणमान्य नागरिको / मतदाताओं व समस्त राजनैतिक दल से अपील की कि अपने नजदीकी मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में अपने नाम दर्ज होने की पुष्टि करे। साथ ही अर्ह नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…