जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के आदेश अनुशार वार्ड नंबर 01 शारदा घाट टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर मां पूर्णागिरी छेत्र टनकपुर में आए हुए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगो को….
पी एल वी. अमित कुमार ने शारदा तट के किनारे ही स्नान करने कि सलाह दी साथ ही लोगो को मेला छेत्र में गन्दगी ना करने कि सलाह दी स्थानीय लोगो को समाज कल्याण,श्रम विभाग एवं अन्य विभागों से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी
.पी एल वी. राधिका अधिकारी ने लोगो को लोक अदालत से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया
प्रेषक
अमित कुमार
पी एल वी तहसील श्री पूर्णागिरी टनकपुर जिला (चम्पावत)
राधिका अधिकारी
पी एल वी तहसील श्री पूर्णागिरी टनकपुर जिला (चम्पावत)
दिनांक.21.05.2023
दिन.रविवार