विज्ञान में नवीन प्रगति विषय पर महाविद्यालय जयहरीखाल में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय मंथन

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल तथा उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के संयुक्त तत्वाधान में सैद्धांतिक और प्रायोगिक विज्ञान में नवीन हालिया प्रगति विषय पर सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 29 व 30 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर कांफ्रेंस में देश के विभिन्न शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों के शोधार्थी, वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईएनएसटी मोहाली चंडीगढ, यूसर्क, उत्तराखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान तथा आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर मुख्य वक्ता के रूप में अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. शुभम काला ने बताया कि कांफ्रेंस चार तकनीकी सत्रों में संपन्न होगी जिसमें मुख्यतः भौतिकी, रसायन, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान सम्मिलित है। कांफ्रेंस में उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थी को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदत्त किया जाएगा। कांफ्रेंस के संयोजक डॉ. कमल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कांफ्रेंस हेतु पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण तथा कांफ्रेंस संबंधी समस्त विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gpgcjaiharikhal.ac.in पर उपलब्ध है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवली रानी राजवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस निश्चित रूप से पर्वतीय क्षेत्र में शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने तथा शोधार्थियों को राष्ट्रीय स्तर सहकार्यता हेतु नये अवसर प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *