सतपुली तहसील दिवस में कुल 35 शिकायतें हुई दर्ज, 21शिकायतें मौके पर ही निस्तारित

संदीप बिष्ट
सतपुली। तहसील मुख्यालय सतपुली में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशों के अनुक्रम में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में लिखित व मौखिक रूप से 35 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गई।

तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें मानसून से मोटर मार्गों की क्षति, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विभागों की रही। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका निस्तारण समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि समस्याओं का निस्तारण कर उसकी आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा पूर्व में आयोजित तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है उनका भी तत्काल निस्तारण करें। साथ ही कहा कि क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए उसकी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने समस्त अधिकारियों को बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करने ,विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े और क्षेत्रीय समस्या का निस्तारण तहसील/विकासखंड स्तर पर ही करें, जिससे आम जनमानस को जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े।इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल, थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह, एस.डी.ओ. विद्युत मुकेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आशीष ढौंडियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू

    next kumbh  प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…

    honored with Khel Ratna चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न से किया सम्मानित

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चौंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाडिय़ों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *