संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार स्थित श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल परिसर में 17 जून को यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा के जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने हेतु आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क परामर्श के साथ -साथ निःशुल्क दवा भी वितरित की जाएगी।
बता दें की पूर्व वर्ष के जून माह में भी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी के अथक प्रयासों से यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा कोटद्वार में वृहद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे तीन हजार से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया था। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से 30 से अधिक डॉक्टरों की टीम जिसमें नेत्र, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, शिशु रोग,नाक-कान-गला, दंत रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, गला रोग, हृदय रोग, सामान्य रोग आदि के इलाज के लिये विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ साथ होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे| निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को परिवार नियोजन की जानकारी, शुगर , बीपी, यूरिक एसिड, ईसीजी, लीवर, किडनी , फेफड़े संबंधी जांच तथा एन.सी.डी से महिलाओं में विभिन्न प्रकार के होने वाले कैंसर की जांच की जाएगी। शिविर में एन.सी.डी-एण्ड टी.बी स्क्रिनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जांच, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन काउंटर, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण सहित कई परीक्षण भी किये जायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों 17 जून को आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की अपील की।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…