डीआईजी ने दिये थाना परतापुर में नई बैरक का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी मंगलवार को अचानक थाना परतापुर का निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने यहां परिसर और बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान अत्यधिक पुराने आवासों को अयोग्य घोषित करवाने और उनके स्थान पर नई बैरक के प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कल्याण पर बराबर जोर दिया जाए।

डीआईजी ने कहा कि सरकार एवं शासन द्वारा प्रचलित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान अभिलेख एवं माल खाने का रखरखाव उचित पाया गया। उन्होंने नई हिस्ट्री शीट खोलने में तेजी लाने के दिए आदेश। पूर्व में जितने भी गोली बाजी या चाकू बाजी के प्रकरण हुए है उनका जिला बदर वरीयता के आधार पर करवाये जाने के निर्देश दिये। थाना कार्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर सादी वर्दी में पाया गया।

रेंज के सभी जनपदों को इस ओर ध्यान देने और सभी को कार्य के दौरान उचित वर्दी धारण करने के आदेश दिए गए। डीआईजी ने कहा कि बिना वर्दी ड्यूटी करने की प्रथा को विशेष सुरागरसी पतारसी/ गोपनीय जांच आदि छोड़कर कदापि बढ़ावा ना दिया जाए।

थाना परतापुर के रजिस्टर नम्बर-04 को चेक कर 06 माह से अधिक की लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए तथा महिला सम्बन्धी अभियोगों में त्वरित कार्यवाही के साथ शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गये। विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये गए।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *