संदीप बिष्ट
कोटद्वार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की कोटद्वार मिश्रा कॉलोनी स्थित स्थानीय शाखा ” सुख शांति भवन ” में अंतराष्ट्रीय योग दिवस उमंग एवं उत्साह से मनाया गया। दुगड्डा के पुष्पेंद्र गर्ग ने योग साधकों को विभिन्न योग आसन करवाए। योग अभ्यास के दौरान ” सुख शांति भवन ” की संचालिका बी. के. ज्योति ने योग को शारीरिक स्वास्थ के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण बताया। साथ ही कहा की योग का सही अर्थ सकारात्मक और उपयोगी चीजों को निरंतर अपनी जीवन शैली में जोड़ना है। कहा की योग से केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा जो जरुरी भी है परन्तु मानसिक , बौद्धिक और आध्यात्मिक सुख हमे केवल ईश्वर के ध्यान से ही प्राप्त हो सकता है। इसलिए मन की चिंता और परेशानियों को दूर करने के लिए राजयोग जरुरी है और राजयोग ही सभी योगों का राजा है। इस अवसर पर रमेश चौहान , जोध सिंह पटवाल , विजय आदि सहित अन्य योग साधक मौजूद रहे।
“जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया
आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…