संदीप बिष्ट
श्रीनगर। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे साथ ही 120 नगर निगम के कर्मचारियों एवं सफाई सेवकों को तथा तहसील प्रशासन के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बाँटते हुए कहा कि अभी तक 564 सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र दे दिए गये हैं। उनमें से प्रथम चरण में 454 सहायक अध्यापकों को द्वितीय चरण में 76 सहायक अध्यापकों को और तृतीत चरण में आज 34 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। कहा कि सभी सहायक अध्यापक शुरू मे अपनी 5 साल की दुर्गम की सेवाओं में रहकर दूर-दराज के गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल करने का प्रयास करेंगे, डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शीघ्र ही 3000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी, साथ ही 1500 एल. टी टीचरों की नियुक्तियां, 800 लेक्चरर व 600 प्रधानाचार्य के पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा 1500 सी आर सी , बी आर सी के पद भी भरे जायेंगे। कहा कि प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में दो-दो अध्यापक रखे जाएंगे एवं 100 से ज्यादा संख्या वाले स्कूलों में 4 – 4 अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी ।
इस अवसर पर उन्होंने 120 नगर निगम के कर्मचारी एवं सफाई सेवकों को अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया और बरसात के मौसम को देखते हुए एक-एक छाता और किट भी वितरित किये।
Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान में उमड़ा जनसैलाब, 13 अखाड़ों के संत-महात्माओं ने किया स्नान
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पहले अमृत स्नान पर्व के मौके पर त्रिवेणी के तट पर स्नान के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। बताया जा…