शहीद मनदीप सिंह रावत की स्मृति में हुआ गायन, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। अमर बलिदानी शहीद मनदीप सिंह रावत मरणोपरांत सेना मेडल की स्मृति पर शहीद के परिवारजनों , मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर के गुरुजनो एवं ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद मनदीप सिंह रावत की माता सुमा देवी ने नम आँखों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने शहीद की माता सुमा देवी को शॉल देकर सम्मानित किया।


शहीद मंदीप सिंह रावत की स्मृति में गायन, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमे कुल 65 विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चेतन (9th), द्वितीय स्थान पर आंशका (12th) तथा तृतीय स्थान पर वर्षा एवं आरूषी (9th) रही। पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल (7th) द्वितीय स्थान पर आशीष (11th), तृतीय स्थान पर जिया परवीन (12th), तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिया जुयाल (12th), द्वितीय स्थान पर श्वेता बिंजोली (12th) तथा तृतीय स्थान पर आरूषी भंडारी (12th) रही।
कार्यकम को सफल बनाने में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शिवम नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, मीडिया प्रभारी सौरव धूलिया, स्वयंसेवक शिवांगी रावत, सुशांत कोहली, सत्येन्द्र गुंसाई, संदीप रावत, अमित, रूपेश पंत, दीप नारायण, दीपक मैंन्दोला, अविनाश नैथानी तथा विद्यालय परिवार ने पूर्ण सहयोग दिया।

  • Related Posts

    Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान में उमड़ा जनसैलाब, 13 अखाड़ों के संत-महात्माओं ने किया स्नान

    प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पहले अमृत स्नान पर्व के मौके पर त्रिवेणी के तट पर स्नान के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। बताया जा…

    महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब…हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा आसमान, 44 घाटों पर स्नान

    भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सोमवार को शुरू हुआ है। जिसने आज 144 वर्षों में एक बार देखी गई आध्यात्मिक भव्यता की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *