छात्र-छात्राओं को सिखाए योग से निरोग रहने के गुर

पौड़ी। सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में राइंका जगतेश्वर के छात्र-छात्राओं को योग से निरोग रहने के गुर सिखाए गए।

इस मौके पर स्कूली बच्चों को योग के साथ साथ मानवीय मूल्यों, स्वास्थ्य, एकाग्रता, आत्म विश्वास व प्रतिबद्धता के संवर्धन विकास के लिए विभिन्न तकनीकों की भी जानकारी दी गई। कहा कि योग बच्चों और शिक्षकों के लिए भी अहम है।

उन्होंने विभिन्न आसनों, प्राणायाम, ध्यान केंद्रित समेत सुदर्शन क्रिया के भी गुर सिखाए। योग प्रशिक्षक सुनील पंत, प्रमिला रावत और सुदर्शन बिष्ट ने स्कूली छात्रों को धूम्रपान, तम्बाकू, शराब और ड्रग्स से दूर रहने के लिए भी योग को जरूरी बताया। कहा कि योग के नित्य अभ्यास से सभी व्यस्नों को बचा जा सकता है।

इस मौके पर विद्यालय के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किए। प्रधानाचार्य नरेन्द्र नेगी ने संस्था की ओर से सिखाए गए टिप्स को छात्रों व शिक्षकों के लिए अहम बताया। इस मौके पर हर्षवर्धन भट्ट, रजनीश सेमवाल, मालती आदि शामिल रहे।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *