लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ बैठक का आयोजन

  • 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक मतदाताओं नाम सुधार व निर्वाचक नामावली से नाम हटाने तथा नए मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए चलेगा अभियान
  • जनपद में 18 से 19 वर्ष के लगभग 25114 नागरिक परन्तु निर्वाचक नामावली में मात्र 11102 ही है पंजीकृत

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करने को कहा। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक नए मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ना, नाम सुधार व निर्वाचक नामावली से नाम हटाने हेतु अभियान चलाया जाएगा।कहा कि नए मतदाता जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के होते हैं उनका नाम भी निर्वाचक नामावली में जोड़ना सुनिश्चित करें तथा मतदान स्थलों का निरीक्षण कर उसमें पाई जाने वाली कमियों की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे ऐसे मतदेय स्थलों पर समय पर कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कहा कि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। जनपद में 18 से 19 वर्ष के लगभग 25114 नागरिक हैं, जबकि निर्वाचक नामावली में 11102 मतदाताओं के नाम पंजीकृत हैं। उन्होंने बीएलओ को कहा कि 18 से 19 वर्ष के मतदाता जिनके नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं हैं, उनका नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करना सुनिश्चित करें।
बैठक में निर्वाचन विभाग से प्रशासनिक अधिकारी सोनिया बहुगुणा, राजनीतिक दलों से जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, राजेंद्र सिंह रावत, भरत सिंह रावत, त्रिलोक सिंह , नीलम रावत, शांतिचंद रतूड़ी सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    “जी रक्षा जागी रया” के आशीर्वाद के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया

    आज बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गयाबसंत पंचमी नए कार्यों का शुभारंभ करने का बहुत ही शुभ अवसर के रूप में माना जाता है बसंत पंचमी का…

    आज महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *