आम, अमरूद, नींबू आदि फलदार पेड़ों के साथ ही तेजपात, महानिंब आदि अनेक औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण
पौड़ी। अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग द्वारा क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में डौलियाखाल और नैनीडांडा में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्य किया गया। इसमें आम, अमरूद, नींबू आदि फलदार पेड़ों के साथ ही तेजपात, महानिंब आदि अनेक औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
डौलियाखाल में मुख्य अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल ने स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान जूनियर हाईस्कूल डौलियाखाल के प्रधानाध्यापक नरेंद्र आर्य के साथ स्टाफ सदस्य व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
नैनीडांडा में भी पौधरोपण
इंटर कॉलेज नैनीडांडा में भी पौधरोपण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार शर्मा के साथ विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व व पेड़ पौधों की भूमिका की जानकारी दी। वन महोत्सव में वन दरोगा मोहन चंद्र जोशी, वन दरोगा पूर्ण सिंह, वन दरोगा चंदन राम, वन दरोगा देवेंद्र कार्की, वन आरक्षी अर्जुन कुमार, वन आरक्षी सुनील कुमार, वन आरक्षी साधना रावत आदि ने भागीदारी की।